Responsive Ad Slot

Latest

latest

साहित्य

साहित्य

राजनीति

राजनीति

कानून

कानून

व्यापार

व्यापार

विशेष

विशेष

VIDEO

Video

हम काले है तो क्या हुआ... - संदीप नाईक

No comments

कई लोगों से मिला जिनके फोटो फेसबुक पर एक दम गौर वर्ण के थे और जब मिला तो काले - महिलाएं तो ठीक उसमें पुरूष भी शामिल थे और उम्रदराज अधेड़ पुरुष भी जब पूछा कि ऐसा क्यों तो "बोले ब्यूटी एप से हो जाता है"

कई बार आप मित्रों से मिलते है तो फोटो खींचते है, अक्सर लोग कहते है फेसबुक या इंस्टा पर मत डालना, आप ऐसे ही डाल देते हो - मतलब ? अरे यार फोटो डालने के पहले उस पर काम करना होता है थोड़ा - चाहे जो थोड़े ही डालते है

बहुत दुख होता है, अरे भाई इस सबकी जरूरत क्या है - जैसे है - वैसे रहें - ज्यादा बेहतर वही है , फिर हमारे यहां तो कृष्ण को भी काला कहा गया है रसखान और सूरदास ने कितना सुंदर लिखा है कृष्ण और उनकी माँ के साथ हुई रंग की बहस को - बाल सुलभ बहस को - फिर हम तो कृष्ण को भगवान मानते है ना

मेरा घर मे अभी भी नाम काळ्या यानि काला ही है क्योकि अपने घर मे सबसे काला हूँ पर अच्छा लगता है, हमारे एक मित्र का नाम कालूराम है पर उसे कालूराम कहो तो मिर्च लगती है - के आर कहो तो ख़ुश , मतलब क्या दिक्कत है यार - नाम मे क्या रखा है

फोटो जैसे हो वैसे लगाओ ना - क्या दिक्कत है -आपको कौनसा ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतना है या गोरे होने का नोबल पुरस्कार, काला एक रंग है जो त्वचा में एक पिगमेंट के कारण रिफ्लेक्ट होता है, बल्कि भारत जैसे देश मे काला रंग ही सबसे मुफ़ीद रंग है जीने को - जीवन मे अभी तक बहुत गोरे लोगों को काले काम करते देख रहा हूँ, अपने साथ ही में काम कर रहें गोरे लोगों को मन में घटियापन और ओछापन लिए हुए, बारहों मास - चौबीस घण्टों षड्यंत्र रचते हुए और दुनिया को नष्ट करते हुए - इन जैसे गोरे लोगों ने ही दुनिया को जीते जी नरक बना डाला है , इनके भी काले - गोरे धन्धों और चरित्र को देखा है नजदीक से और यह कह सकता हूँ कि हम काले कुटिल लोग ही ठीक है इन मक्कारों से, ब्रिटेन, अमेरिका का गोरापन क्या है इतिहास और वर्तमान इसका साक्षी है ही

क्या हमारे सारे दक्षिण भारतीय मर जाये, क्या अफ्रीकन मर जाये या वे सभी लोग मर जाये जो काले है - और क्या गोरे रंगभेदी लोग अपनी आँखों की पुतलियों को फोड़ दें, बाल जला दें अपने ... और फिर जलवायु, वातावरण, काम की परिस्थितियां या जेनेटिक विरासत का क्या

हमारे यहां तो गोरा करने का एक भरा पूरा उद्योग है जो इस घृणित मानसिकता पर ही जिंदा है - कभी लोगों को वास्तविक जीवन में जाकर एकदम से देख लीजिए बगैर मेकअप के तो आप औचक रह जाएंगे और सच मे दिल से घृणा करने लगेंगे और तब समझ आएगा कि ये सौंदर्य प्रसाधन में अरबों रुपये क्यों लगे हुए है और FMCG का यह व्यवसाय कितना प्रभावी है बाज़ार में

मुझे तो फोटो को गोरा करना आता भी नही ना कोई एप है मोबाइल में



**********************************************************************



संदीप नाईक 
सी 55, कालानी बाग
देवास मप्र 455001
naiksandi@gmail.com
(देवास मप्र में रहते है, 34 वर्ष विभिन्न प्रकार के कामों और नौकरियों को करके इन दिनों फ्री लांस काम करते है. अंग्रेज़ी साहित्य और समाज कार्य मे दीक्षित संदीप का लेखन से गहरा सरोकार है, एक कहानी संकलन " नर्मदा किनारे से बेचैनी की कथाएँ" आई है जिसे हिंदी के प्रतिष्ठित वागीश्वरी सम्मान से नवाज़ा गया है , इसके अतिरिक्त देश की श्रेष्ठ पत्रिकाओं में सौ से ज़्यादा कविताएं , 150 से ज्यादा आलेख, पुस्तक समीक्षाएं और ज्वलंत विषयों पर शोधपरक लेख प्रकाशित है)

THE REPUBLIC RALLY - Rashmi Ranjan

No comments

Hoisting Nishan Sahib Flag on the lower rampart of the Lal Qila is a black spot on Indian history but the alarming leaked chat of fixing TRP, knowing confidential details of nation’s security for making money by Arnab Goswami is not?

Well, here my matter of concern is the trending hashtags on twitter #Delhi_police_lath_bajao. Where were these hashtags when 67-78 farmers died protesting on borders peacefully in biting cold and no leader from ruling government came to pay homage?

According to NRCB report of 2014, the number of suicides by farmers and farm labourers increased to 12,360 in 2014, against 11,772 in 2013 of these suicides, 5,650 were farmers suicides, in which half of the suicide were in Maharashtra. NCRB data points out that in 2474 suicides out of the studied 3000 farmer suicides in 2015 the victims had unpaid loans from local banks. There is no data provided for the same by NCRB after the year 2015.

Where were these hashtagers back then? Where were these hashtagers when farmers from different parts of India marched Delhi with demands and high hopes from the government in Delhi and had to return empty-handed.


Definitely, no violence is justified from protester's side nor from Police’s side. The kind of patience the farmer have been showing is commendable in cold and unexpected rain for months. The government has been adamant and has been testing patience since long and suddenly when farmers lose their patience they are again Khalistan, anti-national and what not. These farmers have seen the death of their kin and mourned over it on the border yet no leader from the government came to talk or sympathize. 

Instead, the respected Prime Minister choose to celebrate Devdeepavali. My question simply is how can one not lose the temper when the government is so adamant and ignorant?


*************************************************************************

Rashmi Ranjan
(Advocate)

The Great Indian Society & Domestic Violence

No comments
RECOLLECTING YOUR THOUGHTS ON DOMESTIC VIOLENCE

What I intend to write in this Article, will more so be on a personal note, and with certain briefs parts relating to Legal Perspective.  If you are, what might be termed as “an aware citizen”, you would be reading, or getting to know enough about “Domestic Violence”. Lately, we have been seeing Articles flooded with “Domestic Violence amidst lockdown “, the surge in number of cases, or the authors trying their best to provide a rationale as to WHY this occurs. 

However, some concerns are such that they are beyond the understanding provided by any definition. Their causes are past any explanation or justification we can provide or think of (in favour of the person committing it). Such issues cannot be summarised within a few words supplied by an Act. Take a moment to ponder, did were DV cases any less, ever that they needed the a Lockdown to be assisted with? The truth is, they just went unreported or were ignored, which in all likelihood became unbearable to live-with during the lockdown, hence were outlined. 

In India, we have two major Acts governing the provisions relating to “DOMESTIC VIOLENCE” : 

The First One is – “The PROTECTION OF WOMEN FROM DOMESTIC VIOLENCE ACT, 2005” 

And, the other one is allocated under Section 498A of the INDIAN PENAL CODE, 1860. 

Let us first take a cursory look at the Definitions provided the governing Statutes: 

Domestic violence is defined by Section 3 of The Protection of Women from Domestic Violence Act as "ANY ACT, OMISSION OR COMMISSION OR CONDUCT OF THE RESPONDENT SHALL CONSTITUTE DOMESTIC VIOLENCE IN CASE IT: 
  1. harms or injures or endangers the health, safety, life, limb or well-being, whether mental or physical, of the aggrieved person or tends to do so and includes causing physical abuse, sexual abuse, verbal and emotional abuse and economic abuse; or 
  2. harasses, harms, injures or endangers the aggrieved person to coerce her or any other person related to her to meet any unlawful demand for any dowry or other property or valuable security; or
  3. has the effect of threatening the aggrieved person or any person related to her by any conduct mentioned in clause (a) or clause (b); or 
  4. otherwise injures or causes harm, whether physical or mental, to the aggrieved person." 
The Act goes on, through the section Explanation 1, to define "physical abuse","sexual abuse", "verbal and emotional abuse" and "economic abuse". 

The SCOPE of the ACT reads: 
  • Primarily meant to provide protection to the wife or female live-in partner from domestic violence at the hands of the husband or male live-in partner or his relatives, the law also extends its protection to women living in a household such as sisters, widows or mothers. Domestic violence under the act includes actual abuse or the threat of abuse whether physical, sexual, verbal, emotional or economic.[1]Harassment by way of unlawful dowry demands to the woman or her relatives would also be covered under this definition[1]
  • Sec 498A of INDIAN PENAL CODE, 1860 : 

HUSBAND OR RELATIVE OF HUSBAND OF A WOMAN SUBJECTING HER TO CRUELTY — Whoever, being the husband or the relative of the husband of a woman, subjects such woman to cruelty shall be punished with imprisonment for a term which may extend to three years and shall also be liable to fine. 

Explanation. — For the purposes of this section, “cruelty” means— 

(a) any wilful conduct which is of such a nature as is likely to drive the woman to commit suicide or to cause grave injury or danger to life, limb or health (whether mental or physical) of the woman; or 

(b) harassment of the woman where such harassment is with a view to coercing her or any person related to her to meet any unlawful demand for any property or valuable security or is on account of failure by her or any person related to her to meet such demand [2]

Hailing from the Legal Fraternity and reading these definitions, I must thank the Judiciary for doing and absolutely phenomenal work. For thinking of and including every locution and term that one could perhaps contemplate of ; 

However, probably when a MAN or HIS RELATIVES perpetrate these above mention acts on a Woman, they fail to understand the grave consequences of it. More so, because either the female decides to keep quiet, or if she decides to speak up- her own family members silence her for the sake of “our dear society “, and also because we all know that acquiring a Bail, is not an problematic task. Because the Courts function in Law and Evidence (which is most essential), it takes significant amount to prove a person GUILTY (and in some cases, in between an on-going case, a compromise is reached). 

Let’s take in consideration for a moment that a female (probably the wife/ or daughter-in-law) of a family, does not “behave in accordance” with the norms of the concerned family, and by the term "in accordance", I mean the expectations of her “in-laws”. If a Woman decides to pursue her passion in a certain field after her marriage, or wishes to continue with her job, is it necessary for her to take the approval of her in-laws, per se? What I mean here is strictly “prior approval” and not “suggestions”. Suddenly, her Lifestyle and Clothing-Style, which she has been carrying all over the years have to be altered as “Sasural walon ko accha nahi lagta”!, But if she continues to carry such Job, pursue such passion, or wear such clothes, or whatsoever behaviour (if it is not abusive on her side), does it give a Man or any of his Family member the right to inflict Violence on her? 

I hear Men saying, it was in rage that I physically or verbally abused my partner/wife; Or this was the First & Last time I used physical Violence. Or statements such as “Vo sunn nahi rahi thi” ; It is abundantly necessary for a person to realise their mistake, but nothing gives a person the RIGHT to inflicted any kind of violence wether Verbal, Physical, Emotional , Sexual, or Economic , and later vindicate the reasons, thereof . What amazes me even more is how can a “WOMAN” (emphasising because same gender), cause another woman to suffer, whilst deciphering the fact that she herself belongs to the same sex. And what shocks me , is when women on whom such violence has been inflicted come out with an abundantly preposterous warrant for the same. 

When India was granted freedom at the stroke of midnight, and when “We the people of India” were guaranteed our Constitutional Rights, what people failed to understand was: “Freedom was guaranteed to Men & Women both”. A woman is not an object to be Suppressed; A woman has as much freedom in a marriage or a live-in- relationship, as much has been given to any Man. If she is willing to Compromise once for her in-laws & husband, do not take her as a machine to be accommodating to all those demands, you put forth. 

I have never heard of a family wherein for marriage the groom’s family has been demanded of for giving “GIFTS” (read: DOWRY). Or, a groom has had to change his lifestyle, or clothing style, or alter his freedoms succumbing to the demands of his wife or her family. I have never heard of a groom from whom Dowry has been demanded, or later on has been taunted for not bringing in “the desired economical requisites”. Never heard of a Man, who had to take prior approval of his in-laws before pursuing a certain career-choices Never heard a man was assaulted by a Woman for not standing up to the commands of his in-laws; Never beard of a man who was asked to put down posts, or videos on social media, just because his in-laws didn’t approve of. Never heard of a man who was insulted because he couldn’t cook appropriately; WHY are such things “only expected” from a Woman, when they both are equally responsible for maintaining a Family. If a Man’s male chauvinist ego could be hurt on being demanded to behave “in accordance “by his in-laws, then why is it made an issue of colossal amount of criticism if the woman fails to succumb to those same demands? WHY? 

When, I was of a slightly younger age, I was of the notion that DV took place only in the dwelling place of the economically lower-class, but that was a mammoth myth I believed in, for Domestic Violence ( in it’s absolute vicinity) is the story next door. There can literally be as many possible forms of DV as one can possibly imagine of and hence it becomes impracticable to sum summarise it under one ambit, rather it is an umbrella term; Just that it remains unspoken of, or the woman keeps succumbing to such adhering to such savagery. For some “literate” folks, it is exceptionally undemanding to speak volumes about how “a civilised person should behave”, how “dowry shouldn’t be demanded”, how “they are liberal”, how “they are welcoming & understanding” , how “inflicting violence” is erroneous, BUT, in actuality , failing to practice any of these in their own lives. Just as the Hindi idiom reads: “hathi ke daant khan ke aur, dikhane ke aur”. 

FREEDOM of Speech, Of Expression, Of Choices, of Work, or any other PRIVILEGE is and shall remain the identical for a Woman, as if for a MAN. If she “FAILS” to act “in-accordance” with the “norms” decided by her Husband and her relatives does not make her “Character-less”, “a bad woman” and in no case, gives “any person” any kind of power to inflict her with any category of Violence or Negativity (no justification suffices) , which ultimately leads to her taking a step, which she might have never thought of. As the former first lady once said –“No country can truly flourish if it stifles the potential of its women”, similarly no residence can prosper and no life can spring without a Woman. A content, peaceful, and untroubled marriage is the responsibility of both individuals, with certain obligations of their family members, as well. And, not just of the Woman alone. 

But if in any case a man or his relatives fail to recall their Limitations, then in that case, they can always be reminded of : 

SC on Domestic Violence:
Aggrieved wife may also file a complaint against a relative of the husband or the male partner, as the case may be [Date- 05-06-2019] 

Justice Dr Dhananjaya Y. Chandrachud and Justice Hemant Gupta have passed the judgement in the case titled as Ajay Kumar v. Lata alias Sharuti dated on April 8, 2019. In accordance with the proviso to the section 2(q) of the Protection of Women from Domestic Violence Act, 2005, indicates that both, an aggrieved wife or a female living in a relationship in the nature of marriage may also file a complaint against a relative of the husband or the male partner, as the case may be[3]

PS: Some Families teach their son or make them efficient enough, so that Ultimately they can loot the Female's family on pretext of "High Qualification of their Son." I suggest that Teach your son for his own growth, and not for your means of  collecting Dowry.
 
Stay Home. Stay safe. And DISCONTINUE any kind of Violence. 

[1] THE PROTECTION OF WOMEN FROM DOMESTIC VIOLENCE ACT,2005 
[2] INDIAN PENA CODE,1860 
[3] Latestlaws.com

***************************************************

कहानी दो फैसलों की- भारती गौड़

1 comment
दो फैसले आए इन दिनों। 
गुवाहाटी हाईकोर्ट तलाक मामला जिसमें मंज़ूरी दी गई दूसरा दिल्ली हाईकोर्ट तलाक मामला अर्ज़ी अस्वीकार कर दी गई। दोनों के आधार भी हम देखेंगे। ये आपको मोटे तौर पर कोर्ट बनाम कोर्ट लगेगा ही। 
तलाक एक ऐसा मसला जो नितांत निजी होते हुए भी सामाजिक सरोकार से जुड़ा क्योंकि विवाह नाम "संस्था" के अंतर्गत आता है क्योंकि सामाजिक सन्दर्भों के बिना इसको भारतीय परिप्रेक्ष्य में समझना टेढ़ी खीर नहीं बल्कि एक धतुरा है। तलाक के मसलों में फैमिली काउंसलिंग अतिआवश्यक इसीलिए की गई क्योंकि ऐसे तो कोई भी कभी भी जाकर तलाक माँगेगा और फिर आपकी इस संस्था का होगा क्या!

भारत में अलग अलग धर्मों के अनुसार तलाक की प्रक्रिया चलती है अलग अलग कानून के तहत:
  • हिन्दू विवाह अधिनयम, 1955, जिसमें हिन्दू, सिख, जैन और बौद्ध धर्म शामिल हैं।
  • ईसाइयों के लिए तलाक अधिनियम, 1869, और भारतीय ईसाई विवाह अधिनियम, 1872 है।
  • मुस्लिमों के लिए तलाक की प्रक्रिया (personnel laws of divorce and the dissolution of marriage act, 1939) और मुस्लिम महिला अधिनियम, 1986 द्वारा नियंत्रित है और अब तीन तलाक कानून भी पारित हो चुका है।
  • पारसियों के लिए, पारसी विवाह और तलाक अधिनियम, 1936 के तहत है।
  • अन्य सभी धर्मों और और सामान्य मुद्दों के लिए विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत आता है ये सब।
ये तो हुई कानूनी जानकारी।

कोर्ट में दो चीजें होती है एक होता है निर्णय और एक होता है आदेश। निर्णय में बहुत कुछ शामिल रहता है भारी चीज़ है ये और आदेश आप तक दो चार पंक्तियों के रूप में पहुँचता है। गुवाहाटी हाईकोर्ट में और आधारों के साथ साथ एक जिस आधार को तलाक के लिए वैध बताया उस पर लोगों में गुस्सा है। होना भी चाहिए। 

हमारे कोर्ट वक़्त वक़्त पर प्रगतिशीलता की भी नजीरें देते रहे हैं साहसी फैसलों के रूप में जिसमें 377 और 497 शामिल है। ये निरपेक्ष रूप से प्रगतिशीलता का परिचय था है और कानून के इतिहास में हमेशा रहेगा। एलजीबीटी और अडल्ट्री के वक़्त भी एक बहुत बड़े तबके की भौंहे तन गई थी और कोर्ट को खूब गरियाया गया था लेकिन कोर्ट को कभी एक पैसे का फर्क पड़ता नहीं है।  एलजीबीटी पर लिखने पर मुझे और मेरे दोस्त अजीत भारती को खूब लानतें भेजी तथाकथित प्रगतिशील किन्तु कुंठित लोगों ने लेकिन जैसे कोर्ट को फर्क नहीं पड़ता, हमें कौनसा पड़ता है।

बात गुवाहाटी केस की
जिसमें और आधारों के साथ चूड़ी, सिंदूर और बिंदी को आधार बनाया गया है तलाक का। ध्यान दीजिएगा कि इसे और आधारों के साथ एक आधार बनाया गया है ये एकमात्र आधार नहीं बनाया गया है।अब बात ये कि क्या एक कोर्ट से ये उम्मीद की जा सकती है कि वो आगे कदम रखती हुई पीछे खिसक जाए! जी नहीं। कतई नहीं। ये उम्मीद के भी परे का आधार है।

लेकिन.. लेकिन हमारे भारतीय कानून जिनका ऊपर मैंने सिर्फ नाम बताया है, के विस्तार के अंतर्गत बहुत कुछ ऐसे आधार हैं जो समाज, संस्कृति, आपके आस पास का कल्चर, समुदाय, माहौल जिसमे परिवेश शामिल होता है को ध्यान में रखकर आधार बनाए जाते हैं और जो पहले से बने हुए हैं। चूँकि पारिवारिक मसलों में एक्ट्स और रुलिंग्स बहुत ही ज्यादा काम्प्लेक्स होते हैं जिसमें तलाक के मामलों में विवाह से सम्बंधित तमाम तरह के लोकप्रचलित मानकों को भी जज को ध्यान में रखना पड़ता है खासकर तब जब वादी ने भी इसे अपने दाखिल पत्र में रखा हो एक बिंदु के रूप में।

गुवाहाटी मामले में इसे आधार बनाया जाना गलत तो खैर है ही इसका कोई न्यायोचित कारण हो नहीं सकता लेकिन वादी ने इसे शामिल किया तो और आधारों में जज ने इसे भी जोड़ दिया। और इसलिए ये बहस छिड़ी। बाकी कारण और भी रहे जिसमें लड़की द्वारा लड़के को अपने माता पिता से अलग रहने औए दहेज़ के आरोप भी शामिल हैं।

जो लोग सिंदूर और बिंदी पर बात कर रहे हैं उनमें से अधिकतर का तर्क एकदम सही है कि आप और आधारों पर दें फैसला कोई दिक्कत नहीं लेकिन इसको आधार बनाएँगे तो दिक्कत तो होनी ही है क्योंकि ये कहीं से भी नज़ीर के लायक नहीं। जिसे आगे किसी केस में कोट किया जा सकता है और फिर ये एक उदाहरण के रूप में स्थापित होने में वक़्त ही कितना लगेगा वो भी भारतीय समाज में जहाँ एकता कपूर के नाटकों की बहुओं के रूप को कोटे किया जाता हो बहुओं में संस्कार जगाने की घटिया मंशा के रूप में।

परम्पराओं की बात तब तक भी झेली जा सकती है जब तक इसमें लैंगिक पूर्वाग्रह ना हो और ये लैंगिक निरपेक्ष आग्रह के रूप में हो। आप औरतों पर थोपते जाएँगे और आदमियों को फ्री हैण्ड करते जाएँगे वैवाहिक प्रतीकों के मामले तो दिक्कत तो सौ फीसदी होनी ही है क्योंकि जब आप काल परिप्रेक्ष्य जोड़ते हैं तो आप भी तो देखिए कि आप कौनसे काल की बात कर रहे हैं। पहले ऐसा होता था तो पहले तो बहुत कुछ होता था। 
भारतीय समाज में कम्फर्ट बहुत ही लैंगिक पक्षपात के रूप में रहा है क्योंकि इसकी झडें इतनी गहरी हैं कि खोदने पर सभ्यताओं के आक्रमण हो जाएँगे और जाने क्या क्या मिलेगा।  बाकि गुवाहाटी वाले केस में तलाक सिर्फ उस आधार पर नहीं हुआ है लेकिन तमाम आधरों में से उस एक बेकार आधार पर जो बहस चल निकली है वो जारी रहनी चाहिए क्योंकि वो बहुत ज़रूरी है।

अब आइए दिल्ली केस पर।
दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि यदि नवविवाहिता अपने कमरे में रहती है और घरेलु कामकाज में रूचि नहीं लेती है तो ये कोई पति के खिलाफ क्रूरता का मामला नहीं बनता जिस पर तलाक मांग लिया जाए। कोर्ट ने कहा कि ये ससुराल वालों की भी ज़िम्मेदारी है की आप उसे अपनत्व महसूस करवाएँ। एकदम से कोई कैसे नए परिवेश में ढल सकता है।

ये तो हुई दो बातें जिसमें एक में गलत बात को नज़ीर बनाया गया और दूसरे में ऐसी किसी बात को गलत नज़ीर बनने से रोका गया। चूड़ी, सिन्दूर, घरेलु कार्य, सबको साथ लेकर चलने की ज़िम्मेदारी, सबको खुश रखने की कवायद, बच्चा पैदा करके देना ही, हर तरह के सामंजस्य और समायोजन की उम्मीद रखना... अब देखिए शादी नामक संस्था की आधारभूत बातें है जो औरतों से अपेक्षित होती हैं। आदमियों से क्या अपेक्षित होता है शादी के बाद! यही कि कमाकर लाए, बच्चे पैदा होने के बाद उनकी शिक्षा का प्रबंध, पत्नी की जेवर कपड़ा दे, घर बनाकर दे, वगैरह वगैरह। इसमें पति पत्नी दोनों कमाते हों तो ये पारस्परिक सहयोग वाले पहलू पर शिफ्ट हो जाती हैं ज़िम्मेदारियाँ। लेकिन वो बोझ जो औरत पर ही रहता है वो किसी भी सूरत में आदमी पर शिफ्ट नहीं होता और शुरू होती है दिक्कतें यहाँ से।

लोक अदालतों में मैंने कम से कम डेढ़ सौ से ऊपर और संस्था में तो खैर सैंकड़ों तलाक के मामलो में काउंसलिंग करी है। 75 प्रतिशत मामलों में तलाक पति पत्नी के झगड़ों की वजह से नहीं होते। जी हाँ। ज़्यादातर मामलो में ससुराल पक्ष, उनके रिश्तेदार और कुछ मामलों में पीहर पक्ष की वजह से होते हैं क्योंकि जब ये है ही एक संस्था तो इसमें पति पत्नी खुश हो ना हो परिवार और आस पड़ोस, समाज, रिश्तेदार खुश रहने चाहिए। भारतीय इन मामलों में कभी नहीं सुधरेंगे और इसीलिए मैं एक गैर सामाजिक इन्सान हूँ और मरते दम तक रहूँगी। खैर..

सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ब्याह भी करना है और ये स्वीकार भी नहीं करना है कि असल में ये दो लोगों का एक साथ नई जिंदगी शुरू करने का अति नाज़ुक मामला है। इसे ऐसे देखा जाता है कि "ये तो करना ही पड़ेगा", "यही सदियों से चला आ रहा रिवाज है", "तुम कोई नई आई हो क्या", "आदमी नहीं कमाएगा तो कौन कमाएगा, ये घर संभालता अच्छा लगता है क्या", "आजकल तो सब अलग ही रहते हैं माँ बाप को साथ रखने की ज़रूरत क्या है", "अब शादीशुदा है तो लगना भी तो पड़ेगा" पचासों घिसी पीटी बातें और सड़े गले रिवाज़ जो घिसट घिसटकर खुद दम तोड़ने के कगार पर हैं और जिनकी वजह से जाने कितने घर टूट गए लेकिन लोग जोंक की तरह चिपककर रहने से बाज़ नहीं आते। अपना अपना ईगो।

अरे जब ब्याह कर ही रहे हो तो समझो न इस बात को कि ज़िन्दगी किसके लिए जीना चाहते हो! प्राथमिकता किसकी ख़ुशी होनी चाहिए! दो लोग साथ मिलकर एक दूसरे की बजाय तीसरे को खुश क्यों करना चाहते हैं!
एक लड़की तो अपना सब कुछ छोड़कर आती है। आप ये उम्मीद रखते हैं कि आते ही इसका नया अवतार हो जाए। अरे ऐसे कैसे भाई? और लड़की ये क्यों सोचे कि माँ बाप क्यों साथ रहें? क्या आप अपने माँ बाप के लिए ऐसा सोच पाती हैं?

लड़ते रहिए, घर आपके बर्बाद होते हैं लोग तो मरे हुए के खाने में भी नमक शक्कर की कमी निकाल आते हैं, आपके जख्मों पर भी नमक ही रगड़कर जाएँगे। नमक उनका प्रिय स्वाद है। शादी का मतलब प्यार से कहीं ज़्यादा सामंजस्य, समायोजन, बलिदान, समझौते और दोस्ती है, लोगों को खुश करते रहने की कवायद नहीं। जो रिवाज़ गले में सांप की तरह लटके हों और जिससे जीवन ज़हर हो रहा हो उसे त्यागकर आगे बढ़ने में समझदारी है क्योंकि ज़िंदगी प्यार और सम्मान मांगती है ये मटेरियल से बनी चीज़ें नहीं। आपके समाज की हालत तो ये है कि पति कॉफ़ी बनाकर दे दे तो उसे किस्मत से जोड़ दिया जाता है आप सोचिए आपको किस तरह की बातों के साथ बड़ा किया गया है कि ये सोच है आपकी। कैसा माहौल है हमारे यहाँ! ज़रूरत को भी लक बोल दिया जाता है।

आदमियों द्वारा औरतों के लिए कॉफ़ी चाय बनाकर दे देना अगर किस्मत है तो आपको किस्मत को री डिफाइन करने की ज़रूरत है क्योंकि आपके इस बेकार से जुमले के अनुसार तो दुनिया सिर्फ और सिर्फ खुशकिस्मत आदमियों से भरी पड़ी है क्योंकि सदियों से औरतें रसोई में खप गई हैं उनके लिए।  सीधी से बात है कि ज़रूरत को नसीब नहीं कहा जा सकता और ख्वाहिश को ख्वाब नहीं कहा जा सकता। पहले अपनी कंडीशनिंग सुधारिए फिर दूसरों की। हम स्वस्थ नहीं तो सामने वाले को भी सिवाय संक्रमण के और क्या देंगे। जो ये सब शौक से करते हैं उन्हें शौक से करने दीजिए और जो नहीं करना चाहते उनको मजबूर करके उनके मालिक मत बनिए।

कोई माई का लाल किसी की ज़िन्दगी का मालिक नहीं है और फिर भी नहीं मानना तो आइए कोर्ट खुले ही हैं।
बाकि गलत बातों को कोर्ट भी नज़ीर बनाएगा तो सुनेगा ही क्योंकि जज भगवान नहीं और हमारी सभ्यताओं में तो भगवन भी अपराधमुक्त नहीं हो पाए कभी। जो नहीं समझते उनके लिए ही कोर्ट में हम जैसे बैठे रहते हैं काउंसलिंग के लिए और जो समझते हैं वो कभी कोर्ट पहुँचते ही नहीं। शादी दो लोगों का पहले है मसला उसके बाद है किसी तीसरे का मसला। बस इतना समझना है बस इतना। और वो दो खुश नहीं तो किसी तीसरे को हरगिज़ खुश नहीं कर सकते वो इसलिए पहले उन्हें तो सुलझने दीजिए। बाकी आपकी इच्छा। शादी हुई है भई पुनर्जन्म नहीं। समझना दोनों को‌ होगा।

जहाँ तक मेरी बात है तो मैं क्या पहनूँगी क्या‌ नहीं इसका फैसला या तो मैं करूँगी या सिर्फ मैं करूँगी। पायल आभूषण समझकर पहनी है, बेड़ियाँ समझकर पैरों में जो डालेगा, उसी से उसके हाथ बाँध दूँगी। स्पष्ट है।
(बहुत ही व्यापक स्तर पर बात करने वाला विषय है जिसमें बहुत सारे पहलू हैं। मैंने बस मामूली सी चीज़ें मोटे तौर पर शामिल की है। जटिल प्रक्रिया होती है ये बहुत ही)

*****************************************************

भारती गौड़ 
Author of जाह्नवी, Counsellor (Psychologist)

तुम गए ही नही पिता- संदीप नाइक

1 comment

अब चिट्ठियां आती नही तुम्हारे नाम - बिजली, फोन, मकान के टैक्स से लेकर राशन कार्ड तक में बदल गए है नाम 

कोई डाक, पत्रिका, निमंत्रण तुम्हारे नाम के आते नही 

हमारे बड़े होने के ये नुकसान थे और एक सिरे से तुम्हारा नाम हर जगह गायब था 

कितनी आसानी से नाम मिटा दिया जाता है हर दस्तावेज़ से और नाम के आगे स्वर्गीय लगाकर भूला दिया जाता है कि अब तो स्वर्ग में हो वसन्त बाबू और बच्चें तुम्हारे ऐश कर रहें हैं

बच्चों से पूछता नही कोई कि बच्चें कितना ख़ाली पाते हैं अपने आपको कि हर दस्तावेज़ से नाम मिटाकर अपना जुड़वाने में कितनी तकलीफ़ हुई थी और अब जब बरसों से सब कुछ बिसरा दिया गया है तो नाम भी लेने पर काँप जाती है घर की नींव जिसमे तुम्हारे पसीने और खून की खुशबू पसरी है 

घर में मिल जाती है कोई पुरानी याद तो घर के दरवाज़े और छतें सिसकियों से भर उठती है रात के उचाट सन्नाटों में ..

************************************************


संदीप नाईक 
सी 55, कालानी बाग
देवास मप्र 455001
मोबाइल 9425919221
(देवास मप्र में रहते है, 34 वर्ष विभिन्न प्रकार के कामों और नौकरियों को करके इन दिनों फ्री लांस काम करते है. अंग्रेज़ी साहित्य और समाज कार्य मे दीक्षित संदीप का लेखन से गहरा सरोकार है, एक कहानी संकलन " नर्मदा किनारे से बेचैनी की कथाएँ" आई है जिसे हिंदी के प्रतिष्ठित वागीश्वरी सम्मान से नवाज़ा गया है , इसके अतिरिक्त देश की श्रेष्ठ पत्रिकाओं में सौ से ज़्यादा कविताएं , 150 से ज्यादा आलेख, पुस्तक समीक्षाएं और ज्वलंत विषयों पर शोधपरक लेख प्रकाशित है)

© all rights reserved